मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई से पॉलीथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग जाएगा। कानपुर इसकी अगुवाई करेगा। पॉलीथीन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक है। इस पर रोक लगाना जरूरी हो गया था।
मंगलवार को सीएम ने गणेश शंकर विद्यार्थी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्लेन रवाना होने से पहले एयरपोर्ट परिसर में आयोजित सभा में सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की पहचान देश के बड़े औद्योगिक नगर के रूप में है लेकिन एयर कनेक्टिविटी में पीछे था। आज के समय में हवाई सेवा कानपुर की जरूरत थी। नागरिक उड्डयन मंत्री और स्पाइस जेट के सीएमडी अजय सिंह ने बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई समेत देश के महत्वपूर्ण नगरों को कानपुर से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का भरोसा दिया है।
यूपी के जहाज हिंडन पर उतारने को मिले मंजूरी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा हम जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री से चाहेंगे कि दिल्ली के यूपी की एयर कनेक्टिविटी दिल्ली के बजाय हिंडन एयरबेस से कर दें तो समय बचेगा। हिंडन में सिविल टर्मिनल के लिए राज्य सरकार भूमि मुहैया कराएगी। अभी हम दिल्ली जाते हैं तो आधे घंटे तक जहाज हवा में ही रहता है।
कानपुर मेट्रो के लिए बजट जारी
सीएम ने एयरपोर्ट परिसर में हुई सभा में कहा कि कानपुर मेट्रों पर केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है। इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। इसके तहत धनराशि जारी करना भी शुरू हो गया है। योगी ने कहा कि आगरा और मेरठ में मेट्रो के लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इसके लिए भी बजट जल्द जारी किया जाएगा। कुछ औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं। अफसरों से कहा गया है कि तेजी से काम करें ताकि मेट्रो की राह आसान हो सके।