महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज बनी राही सरनोबत को आज 50 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। राही ने 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में एक करीबी मुकाबले में थाइलैंड की अपनी नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे इस बात की घोषणा करने में खुशी हो रही है कि महाराष्ट्र सरकार 2018 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के खिलाडियों को 50 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 30 लाख रुपये और कांस्य जीतने वाले को 20 लाख रुपये देगी।’ बता दें कि राही सरनोबत पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं।