14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

महाराष्ट्र पुलिस पर बढ़ा COVID-19 का खतरा, 714 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

देश-विदेश

देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया है. पिछले एक सप्ताह में देश में कोरोना (Corona) के 20 हजार नए केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र ( Maharashtra) में कोरोना वायरस के अभी भी सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. यही कारण है कि राज्य में कोरोना की जंग लड़ रहे महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के जवानों पर भी संक्रमण का असर दिखने लगा है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 714 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए हैं, जिनमें से 61 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं. जानकारी के मुताबि​क महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शुक्रवार शाम के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 731 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,063 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण से आज 37 लोगों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 731 हो गई है. महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. बताया जाता है कि पूरे राज्य में 714 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव है जिनमें से 61 अब तक ठीक हो चुके हैं. अभी भी 648 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि 5 पुलिसकर्मियों की अब तक मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक मुंबई में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले की 194 घटनाएं सामने आई हैं जिसमें 689 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र पुलिस को डायल 100 पर 87,014 फोन COVID-19 से संबंधित आए हैं. इस दौरान 54,611 वाहनों को सीज किया गया है जबकि 3,76,53,694​ रुपये जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि मुंबई में अभी तक 11,967 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 462 लोगों को संक्रमण से मौत हुई है.

बता दें देश भर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है वहीं संक्रमण के कुल मामले भी 60,000 तक पहुंच गए हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 59662 कोरोना के मामले थे जिसमें से 39834 एक्टिव केस हैं जबकि 17846 लोग ठीक हो चुके हैं, 1981 की मौत हो गई और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश जा चुका है. कोरोना के चलते देश में बीते 24 घंटे में 95 लोगों की मौत हुई है. कुल मरीजों में 111 मरीज विदेशी नागरिक हैं. Source News18

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More