देहरादून: नगर निगम में महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने हमें मर्यादा के महत्व को समझाते हुए हम सबको एक व्यवस्था प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार वाल्मीकी समाज के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहरी विकास विभाग का ढ़ाचा तैयार करवाया गया है। ढ़ाचा तैयार होने से सबसे अधिक लाभ हमारे पर्यावरण मित्र भाईयों को मिला है और इसका लाभ स्थायी तौर पर काम करने वाले पर्यावरण मित्र भाईयों को मिला है, साथ ही उनके लिए जीवन का रास्ता भी खुला है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां वाल्मीकी बस्तियां है, वहां विकास की स्थायी रूप से नीति तैयार की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि भगवान वाल्मीकी एवं रैदास के मंदिरों के सौंदर्यीकरण एवं सूदृढ़िकरण की योजना प्रारम्भ की जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महर्षि वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा का भी हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।