एमएस धोनी पिछले कुछ समय से काफी खबरों में जिसमें उनके फॉर्म को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. तो वहीं उनकी रिटायरमेंट को लेकर भी अब ये कहा जा रहा है कि उन्हें वनडे से अब संन्यास ले लेना चाहिए और 2019 में युवाओं को मौका देना चाहिए.
रिटायरमेंट की अफवाहों को खत्म करने के लिए हमें रवि शास्त्री को धन्यवाद करना चाहिए. क्योंकि ट्विटर पर एक और चीज ऐसी देखी जहां फैंस का ध्यान गया और लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. बीसीसीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर अगर नजर डालें तो धोनी की प्रोफाइल में एक गलती साफ तौर पर देखी जा सकती है जहां उन्हें भारतीय टीम का कप्तान दिखाया गया है.
बीसीसीआई को जब इस बात का पता चला तो बोर्ड ने तुरंत कारवाई की और उसे बदला. लेकिन तब तक ट्विटर पर लोग उसे ट्रोल कर चुके थे. महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सबसे पहले साल 2007 में कप्तानी सौंपी गई जिसके बाद टीम ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद धोनी को वनडे की भी कप्तानी दे दी गई जिसके एक साल बाद धोनी टेस्ट टीम के भी कप्तान बन गए. धोनी के नाम टी-20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जैसे कई खिताब हैं. Source Gyan Hi Gyan