नई दिल्ली: संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेश शर्मा ने आज यहां उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर राष्ट्रीय संग्रहालय की आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय
संग्रहालय ने उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को भारतीय कला द्वार के रूप में विकसित करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) के साथ सहयोग किया है। इस प्रयास से मेट्रो का उपयोग करने वालों को राष्ट्रीय संग्रहालय के संग्रहण को देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि संग्रहों को समय-समय पर बदला जाएगा ताकि लोग समृद्ध भारतीय कला और सांस्कृतिक विरासत को अधिक से अधिक जान सकें। उन्होंने राष्ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक को राष्ट्रीय संग्रहालय के अनूठे संग्रहों से लोगों को अवगत कराने के पहले के लिए बधाई दी।
इस अवर पर संस्कृति सचिव श्री नरेंद्र कुमार सिन्हा , राष्ट्रीय संग्रहालय के महानिदेशक श्री संजीव मित्तल , डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री मंगू सिंह तथा डीएमआरसी के संचालन निदेशक श्री शरत शर्मा उपस्थित थे।
उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दिल्ली के मध्य में है और इसमें 11 संग्रहों , संग्रहालय प्रतिकृति कार्नर और होर्डिंग्स के माध्यम से राष्ट्रीय संग्रहालय के मूल्यवान संग्रहों को दिखाया गया है और संग्रहालय की गतिविधियों की जानकारी दी गई है।
उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को भारतीय कला द्वार बनाने के उद्देश्य से 17 सितंबर, 2015 को राष्ट्रीय संग्रहालय और दिल्ली मेट्रो रेल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए । संस्कृति मंत्रालय के स्वायत्त संगठन राष्ट्रीय संग्रहालय अपुने पहुंच कार्यक्रम के तहत मेट्रो उपयोग करने वाले लगों को आकर्षित करना चाहता है ताकि अधिक संख्या में लोग संग्रहालय देखने जा सकें । उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन से लोग लगभग 5 मिनट की दूरी तय करके राष्ट्रीय संग्रहालय जा सकते हैं। बड़ी संख्या में यात्री मेट्रो रेल का उपयोग करते हैं । इसलिए संग्रहालय के लिए यह लोगों को कला संग्रहों , प्रदर्शनियों तथा नियमित कार्यक्रमों को दिखाने का अवसर है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने कई स्टेशनों पर यह पहल की है और यह पहला मौका है जब लोंगों का लगभग वास्तविक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिकृति कार्नर बनाया गया है। इससे लोग राष्ट्रीय संग्रहालय को देखने जाने और वहां के संग्रहों को देखने के लिए प्रेरित होंगे।