देहरादून 25 फरवरी, 2015, प्रदेश के सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण एवं लघु सिंचाई सभा सचिव (मंत्री स्तर) उत्तराखण्ड सरकार विक्रम सिंह नेगी ने आज विधान सभा स्थित सभागार में जिला महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में उन्होंने कहा कि देहरादून जनपद के 7,905 कुपोषित बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा और विशेष पोषाहार किट वितरित किये जायेंगे। उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के लिये किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद देहरादून में 463 अति कुपोषित एवं 7442 कुपोषित बच्चों की जानकारी मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुये कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि रायपुर विकास खण्ड के वार्ड न0 7 में आंगनबाड़ी केन्द्र न होने की समस्या के निराकरण हेतू समिति की उपध्यक्ष मीना रावत की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन के निर्देश दिये जिसमें कांग्रेस की नगर अध्यक्ष श्रीमती कमलेश रमन को सदस्य नामित करते हुये एक सप्ताह के भीतर स्थलीय निरिक्षण कर रिपोर्ट मांगी इसके अतिरिक्त अगले वित्तीय वर्ष तक जनपद में 300 आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करने एवं पोषाहार सहित अन्य योजनाओं का लाभ धात्री व गर्भवती महिलाओं को पंहुचाने के लिये समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर एक शिविर देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र में एवं दूसरा शिविर महानगर में लगाने के निर्देश दिये इसके साथ ही जनपद में संचालित 3 स्वधार गृहों एवं स्टेप योजना के तहत संचालित महिला रोजगार योजना का स्थलीय निरिक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश समिति के सदस्य राजेश्वरी पीटर एवं साहनी बानों मुलतानी को दिये ।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0एस.के.सिंह एवं विकास खण्डों के प्रभारी अधिकारियों, 1907 आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत छात्रों के लिए बैठने हेतू कुर्सियाॅं न होने की जानकारी दी। जिस पर बैठक में मौजूद विधायक राजपुर, श्री राजकुमार ने अपनी विधायक निधि से राजपुर में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो हेतू कुर्सियां खरीदने की घोषणा की, बैठक में विभाग से जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रांे के लिए कुर्सियों की आवश्यकता का ब्योरा भी समिति के अध्यक्ष ने मांगा ।
बैठक में सभा सचिव, आवास व राजीव गांधी शहरी आवास विभाग उत्तराखण्ड सरकार राजकुमार, उपाध्यक्ष मीना रावत, सदस्य शाहीन बानो, व राजेस्वरी पीटर एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी व विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
5 comments