लखनऊ: प्रदेश सरकार ने रबी 2016-17 में जिंकसल्फेट एवं माइक्रोन्यूट्रियन्ट के वितरण पर अनुदान की धनराशि सीधे कृषकों के बैंक खातों में स्थानान्तरित किये जाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री श्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत रबी 2016 में लगभग 6310 मी0टन जिंक सल्फेट एवं 5760 मी0टन माइक्रोन्यूट्रियंट के वितरण का लक्ष्य निर्धारित है जिसका वितरण कृषि विभाग द्वारा सूचीबद्ध विनिर्माता/प्रदायकर्ता कम्पनियों से कराया जायेगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए समस्त मण्डलों में 15 अक्टूबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक कम्पनियों के स्टाल विकास खण्ड स्तर पर लगवाकर व्यापक प्रचार के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि यदि दूरस्थ क्षेत्रों से कृषक विकास खण्ड स्तर पर नहीं आ पाते हैं तो सहकारी समितियों से भी इफ्को एवं कृभको कम्पनियों का जिंक सल्फर एवं माइक्रोन्यूट्रियंट रबी 2016-17 में क्रय करने हेतु स्वतंत्र होंगे। कृषकों को पूर्ण मूल्य पर इन्हें क्रय करना होगा तथा अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में स्थानान्तरित की जायेगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि वर्तमान में केन्द्र पोषित योजनाओं में जिंक सल्फेट एवं माइक्रोन्यूट्रियंट के वितरण पर मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा 500 रुपया प्रति हेक्टेयर, जो की कम हो की दर से अनुदान अनुमन्य है।
2 comments