लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को कुशल व प्रशिक्षित चालक एवं तकनीकी स्टाफ, तकनीकी उपाधिकारी मिले, इसके लिए कानपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में विगत जुलाई, 2022 से कार्मिकों का प्रशिक्षण चल रहा है। यह जानकारी परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने दी।
परिवहन मंत्री ने बताया कि अब तक कुल 2853 तकनीकी कर्मी/चालक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें 460 तकनीकी के एवं 2393 चालक हैं। उन्होंने बताया कि नई तकनीकी प्रशिक्षित कर्मी/चालकों से बसों के रख-रखाव एवं संचालन में सुविधा होगी। टाटा एवं लीलेंड के सर्विस इंजीनियरों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कानपुर संस्थान से कुल 47 प्रशिक्षक प्रशिक्षण ले चुके हैं। यह प्रशिक्षक पविहन के सभी क्षेत्रों में जाकर तकनीकी कर्मियों एवं चालकों को प्रशिक्षित करेंगे। इस प्रशिक्षण से चालकों और तकनीकी कर्मियों को बी0एस0-6 बसों की तकनीक और संचालन को समझने का मौका मिलेगा साथ ही बसों में संचालन के दौरान आने वाली तकनीकी खराबियों में भी कमी आयेगी।