21 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

Gmail में हुए बड़े बदलाव, जानिए कौन से नए फीचर हुए शामिल

देश-विदेश

गूगल ने अपनी ईमेल सेवा जीमेल को 5 साल बाद रीडिजायन कर उसमें कई तरह के नए फीचर को शामिल किया है. कंपनी ने नए सुधार के साथ जीमेल का माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक जैसा लुक जारी किया है. इनमें ईमेल स्टोरेज डेटाबेस और डिवाइसेज में मैसेज सिंक सुधार शामिल हैं.

इस नए डिजाइन में यूजर्स को कॉन्फिडेंशियल मेल, ऑफलाइन यूज और ‘ऑटो-डिलीट’ फीचर जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.

गूगल के मुताबिक, इन फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास नोटिफिकेशन आएगा. इसके लिए सबसे पहले यूजर को ‘ट्राई द न्यू जीमेल’ को चुनना होगा. यूजर के ओके करने के बाद नए डिजाइन वाला जीमेल उनकी आईडी में एक्टिव हो जाएगा और वे इसका फायदा उठा सकता है. अगर आप वापस पुराने जीमेल विंडो में जाना चाहते हैं, तो दोबारा ‘गो बैक टू क्लासिक जीमेल’ पर स्विच कर सकते हैं.

जानिए जीमेल में कौन- कौन से प्रमुख नए फीचर हुए हैं शामिल:

कॉन्फिडेंशियल मोड

इसके तहत सेंडर किसी संवेदनशील ईमेल भेज कर एक्सपायरी डेट सेट कर सकता है, ताकि उस ईमेल को पूरी तरह से वापस लिया जा सके. दरअसल इसके लिए गूगल संवेदनशील कॉन्टेंट को सीधे न भेजकर इस कॉन्टेंट का लिंक भेजता है, जिसे रिसीवर जीमेल के जरिए ओपन कर सकता है. इस फीचर के साथ ये भी कहा गया है कि इसमें फोन पर ओटीपी भी भेजा जाएगा. इसमें ईमेल भेजने वाले को यह अधिकार है कि वो कभी भी मेल को वापस ले सकता है.

पुश नोटिफिकेशन होंगे कम

गूगल का कहना है कि यह जीमेल यूजर्स के लिए 97 फीसदी तक पुश नोटिफिकेशन्स को कम कर देगा. इसकी वजह ये है कि अब आपको जीमेल सिर्फ वैसे ईमेल की ही नोटिफिकेशन भेजेगा, जो आपको लिए जरूरी हैं.

ऑफलाइन यूज

यूजर को 90 दिन तक ऑफलाइन ईमेल की सुविधा मिलेगी. इंटरनेट न होने की स्थिति में भी आपको वैसा ही जीमेल यूजर इंटरफेस मिलेगा, जैसा ऑनलाइन होता है. यानी अगर इंटरनेट चला गया है, तो भी आप जीमेल के यूजर इंटरफेस पर काम कर कर सकते हैं और जो भी बदलाव आप करेंगे, वो सिंक हो जाएंगे, ताकि अगली बार आप ऑनलाइन हों, तो ऑफलाइन मोड पर किए गए सारे काम आपको दिखाई दें.

टूल्स के विजुअल अपडेट

नए डिजाइन के जीमेल में दाईं तरफ अब आपको एक साइड पैनल दिखाई देगा. इसमें कैलेंडर, गूगल कीप और गूगल टास्क जैसे टूल्स होंगे, जिसे आप यहीं से यूज कर सकते हैं. यहां से मीटिंग ऑर्गनाइज करना, डे प्लान करने जैसी सुविधाएं आसान हो जाएंगी. (The Quint)

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More