लखनऊ: खेल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ के तत्वावधान में हाकी के जादूगर स्व0 मेजर ध्यान चन्द जी के जन्म दिवस पर जिला स्तरीय अण्डर-14 हाकी बालको की प्रतियोगिता का आयोजन के0 डी0 सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम, लखनऊ में 28 एवं 29 अगस्त 2016 को किया गया।
यह जानकारी श्रेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री एस0एस0 मिश्रा ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज 29 अगस्त, 2016 को प्रातः 9.30 बजे नेषनल इण्टर कालेज ’’ब्लू’’ बनाम नेषनल इण्टर कालेज ’’ग्रीन’’ के मध्य खेला गया। यह मैच बहुत ही रोमाचंक रहा, दोनो ही टीमे एक गोल करने के लिए संघर्श करती रही। मैच के 25वें मिनट में नेषनल इण्टर कालेज ’’ब्लू’’ के तरफ से षाहरूख अली ने एक षानदार फील्ड गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर अपनी टीम का खाता खोल दिया। इसके बाद नेषनल इण्टर कालेज ’’ग्रीन’’ की टीम अन्त तक बराबरी का प्रयास करती रही, किन्तु नेषनल इण्टर कालेज ’’ब्लू’’ ने षानदार खेल दिखाते हुए उनकी समस्त कोषिषे नाकाम कर अन्त तक 1-0 की बढ़त बनाये रखते हुए अपनी टीम को षानदार जीत दिलायी।
श्री मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता की़ समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि डा0 आर0पी0सिंह, निदेषक, खेल, उ0 प्र0 एवं महासचिव हाॅकी उ0प्र0 के कर कमलो द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर श्री आनन्देष्वर पाण्डेय, महासचिव, उ0प्र0 ओलम्पिक संघ, श्री अविनाष श्रीवास्तव, सचिव लखनऊ हाकी संघ, खेल पे्रमी, गणमान्य सदस्य, आदि लोग उपस्थित थे।