18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रमुख कर- करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह अप्रैल से दिसम्बर तक 80006.34 करोड़ रूपये की प्राप्ति: सुरेश कुमार खन्ना

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहाँ अपने सरकारी आवास पर प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया किमाह जुलाई से नवम्बर की अवधि में आर्थिक गतिविधियों के बेहतर होने का सिलसिला दिसम्बर, 2020 में भी जारी है।उन्होंने बताया कि प्रमुख कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दिसम्बर माह में कुल 12,530.70 करोड़ रूपयेे का राजस्व प्राप्त हुआ हैै जबकि वर्ष-2019-20 के दिसम्बर माह में 10,008.20 करोड़रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार माह दिसम्बर, 2020 में कर करेत्तर राजस्व के महत्ववूर्ण मदों में 2522.50 करोड़ रूपये़ का अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। जी0एस0टी0 के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दिसम्बर माह में कुल 4255.96 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि वर्ष 2019-20 के दिसम्बर माह में 3679.08 करोड रूपये़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। वैट के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2020 की प्राप्ति 2270.97 करोड़ रूपये है। माह दिसम्बर, 2019 में वैट मद की प्राप्ति 2072.13 करोड़रूपये़ थी।
वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के मद में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दिसम्बर माह में कुल 3149.04 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि वर्ष 2019-20 के दिसम्बर, माह में 2106.14 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस मद में वित्तीय वर्ष मंे 2020-21 के  माह दिसम्बर में निर्धारित लक्ष्य 3090 करोड़ रूपये के सापेक्ष 101.9 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है।स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2020 की प्राप्ति 1822.04 करोड़ रूपये है। माह दिसम्बर, 2019 में इस मद में प्राप्ति 1422.92 करोड़ रूपये थी। परिवहन के मद के अन्तर्गत माह दिसम्बर, 2020 की प्राप्ति 734.44 करोड़ रूपये है। माह दिसम्बर की प्राप्ति इस माह के लक्ष्य 648.75 करोड़ रूपये के सापेक्ष 113.2 प्रतिशत है। माह दिसम्बर, 2019 मंे इस मद में प्राप्ति 551.39 करोड़ रूपये थी। करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व एवं खनिकर्म में माह दिसम्बर,2020 में  298.25 करोड़ रू0 का राजस्व प्राप्त हुआ है। दिसम्बर, 2019 में प्राप्ति  176.54 करोड़ रू0 था।
श्री खन्ना ने बताया कि प्रमुख कर- करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2020-21 मंे माह अप्रैल से दिसम्बर तक 80006.34 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। इसमें जी0एस0टी0/वैट के अन्तर्गत 43166.46 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह दिसम्बर तक आबकारी मद के अन्तर्गत 20078.12 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार इस वर्ष माह दिसम्बर तक स्टाम्प एवं निबन्धन के मद  में 10767.82 करोड़ रूपये व परिवहन मद में 3991.90 करोड़ रूपये प्राप्त हुये है। उन्होंने बताया कि करेत्तर राजस्व के मुख्य मद भू-तत्व एवं खनिकर्म मंे माह अप्रैल से दिसम्बर तक 2002.04 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुयी है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More