लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य अंग बनाया जाय। जब तक हम इसे जन आन्दोलन का रूप नहीं देंगे तब तक प्रधानमंत्री के सपने को साकार नहीं किया जा सकेगा। स्वच्छता अभियान को ‘मनसा, वाचा, कर्मणा’ अपनाना होगा। स्वच्छता के लिए आम आदमी को प्रेरित करना होगा, सबकी सहभागिता से ही यह कार्यक्रम सम्पादित किया जा सकेगा। श्री खन्ना आज नगरीय निकाय निदेशालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 की रूप रेखा साझा करने हेतु प्रथम कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2018 तक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए रैलियों के माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरूक किया जायेगा। संगठनों को आमंत्रित किया जाय। स्वच्छता को दिनचर्या का अंग बनाकर हम बेहतर रैकिंग को प्राप्त कर सकते हैं। श्री खन्ना ने प्रमुख समाचार पत्र हिन्दुस्तान के सहयोग से मेरठ में 100 दिन के नाला सफाई के अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने मेरठ की जनता को सहयोग के लिए मनोयोग से जुटने के लिए भूरि-भूरि सराहना की। नगर विकास मंत्री ने कहा कि इंदौर के लोगों से प्रदेश की जनता को प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री खन्ना ने कहा कि 23 दिसम्बर को अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को सर्वश्रेष्ठ काम करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।