मैनपुरी: थाना किसनी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम चन्दन की मडैया नौगवाॅ खिरिया में दविश देकर अवैध असलहे बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक पौनिया 315 बोर, एक रायफल 315 बोर, दो बन्दूकें 12 बोर, 16 नाल विभिन्न बोर, ड्रिल मशीन, 10 खोखा कारतूस 315 बोर, एक जीवित कारतूस 315 बोर तथा भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने अवैध असलहे तैयार कर मैनपुरी व आसपास के क्षेत्रों में बेचना बताया । जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है । थाना किसनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गुडडू उर्फ आलोक निवासी गदनपुर टुर्रा थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ ।
2-चंदन निवासी नौगवाॅ खिरिया थाना किसनी जनपद मैनपुरी ।
3-यशपाल निवासी नौगवाॅ खिरिया थाना किसनी जनपद मैनपुरी ।
4-राधेश्याम निवासी भिटारा थाना भरथना जनपद इटावा ।
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर
2-एक पैनिया 315 बोर
3-एक रायफल 315 बोर
4-दो बन्दूकें 12 बोर
5-16 नाल विभिन्न बोर
6-ड्रिल मशीन
7-10 खोखा कारतूस 315 बोर
8-एक जीवित कारतूस 315 बोर
9-भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण