इस साल बेसिक शिक्षा विभाग के तहत शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी। इसे लेकर 15 हजार सहायक टीचर के पदों की नियुक्ति के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया में टीईटी और बीटीसी पास अभ्यर्थी आगामी पांच मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
सचिव बेसिक शिक्षा एचएल यादव ने बताया कि आवेदक छह फरवरी तक ई चालान जनरेट कर सकते हैं। ई चालान के माध्यम से 10 फरवरी तक शुल्क जमा कर सकते हैं।
पांच मार्च तक पूर्ण रूप से ऑन लाइन आवेदन जमा करने के बाद आठ मार्च से लेकर 10 मार्च 2015 तक अभ्यर्थी आवेदन में पाई गई कमियों को दूर कर सकते हैं। सामान्य और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है। सभी वर्ग के अभ्यर्थी केवल एक ही जिले से आवेदन करने के पात्र होंगे। इसके अलावा विकलांग अभ्यर्थियों को इसके दायरे से बाहर रखा गया है।
उच्च प्राथमिक स्कूलों में टीचरों की छठी काउंसलिग सूची जारी
उच्च प्राथमिक स्कूलों में साइंस और गणित विषय के रिक्त चल रहे 29हजार 3सौ 34 पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए छठी काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। सात और आठ जनवरी को होने वाली छठे चरण की काउंसलिग के लिए तीन जनवरी को अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।
7 comments