लखनऊ: प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने प्रमुख सचिव सहकारिता श्री एम0वी0एस0 रामी रेड्डी को निर्देश दिये है कि धान खरीद की समीक्षा नियमित रूप से करना सुनिश्चित करें। धान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होने पाये, इसका ध्यान अवश्य रखा जाये। श्री वर्मा ने यह भी कहा है कि धान खरीद केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पाये, इसका भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने प्रमुख सचिव सहकारिता को निर्देश दिये है कि विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित किया जाये कि धान क्रय केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था रहे, धान खरीद सही ढ़ंग से करायी जाये। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने प्रमुख सचिव सहकारिता को निर्देश दिये है कि धान खरीद के सम्बन्ध में जनपदों के जिलाधिकारियों से वार्ता करें कि धान खरीद में कोई समस्या तो नहीं है, यदि कहीं समस्या हो तो उसका निस्तारण कराया जाये तथा धान खरीद की प्रगति से अवगत भी कराया जाये।
श्री वर्मा ने कहा कि वर्ष 2018-19 में मूल्य समर्थन योजना के तहत 20 दिसम्बर, 2018 तक 5.76 लाख मै0टन धान खरीद की गयी है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद की जाये इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाये। उन्होंने यह भी बताया कि सहकारिता विभाग की क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0 को 13 लाख मै0 टन तथा पी0सी0यू0 द्वारा 05 लाख मै0टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।