15.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मक्खनपुर: 06 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 18 मोटर साइकिलें व 01 कार बरामद

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद: थाना मक्खनपुर व क्राइंम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रूपसपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर 06 बदमाशों 1-विशेष यादव 2-इसरार 3-हसीन खाॅ 4-बबलू 5-सिद्वार्थ व 6-शेरा परिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 18 मोटर साइकिलें व एक टाटा इंडिको गाड़ी बरामद हुयी।
इस संबंध में थाना मक्खनपुर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-विशेष यादव निवासी नगला मान्धाता थाना एका जनपद फिरोजाबाद।
2-इसरार निवासी मुस्ताक विल्डिंग थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद।
3-हसीन खाॅ निवासी फतेहाबाद चैरान मोहल्ला थाना फतेहाबाद जनपद आगरा।
4-बबलू निवासी मिश्री का पुरा थाना महसैना जनपद फिरोजाबाद।
5-सिद्वार्थ निवासी मोहनीपुर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
6-शेरा परिहार निवासी पढुआपुरा थाना पनहाट जनपद आगरा।
बरामदगी
1-18 मोटर साइकिलें।
2-एक टाटा इंडिको गाड़ी।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More