फतेहपुर: दिनांक 11.07.2015 को प्रातः 06.00 बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 50 नम्बर गेट जयराम नगर पुल के नीचे तहखाने के अन्दर अवैध असलहो का निर्माण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 06 तमंचे 315 बोर, 01 रायफल 315 बोर, 11 नालें, 5 अर्धनिर्मित तमंचे की बाडी व असलहा बनाने के उपकरण व सामान बरामद हुए। उल्लखेनीय है कि अभियुक्त नरेश विश्वकर्मा ने घर के नीचे 10 बाई 10 का अन्डर ग्राउन्ड कमरे प्रवेश के लिए 2 बाई 2 का सुरंग बनाया है जिसमंे अवैध असलहे बना रहे थे।
इस संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 426/15 धारा 3/5/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नरेश विश्वकर्मा निवासी जयराम नगर 50 नम्बर गेट थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर
2. राम नरेश मौर्य निवासी नयापुरवा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर
3. सोनू सिंह निवासी कुसुम्भी थाना असोथर जनपद फतेहपुर
बरामदगी
1- 06 निर्मित 315 बोर तमंचे
2- 01 निर्मित रायफल 315 बोर
3- 11 निर्मित लोहे की नालें
4- 05 अर्द्धनिर्मित तमंचे की बंाडी, 02 अदद खोखा कारतूस
5- असलहा बनाने के उपकरण व सामान