बिजनौर: थाना नूरपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर फतेहपुरलाल उर्फ उदूपुरा के जंगल से अभियुक्त नासिर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ/निशादेही पर थाना चाॅदपुर, किरतपुर व नगीना क्षेत्र से 8 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से कुल 87 तमंचे 32 बोर, 80 तमंचे 12 बोर, 04 रिवाल्वर 32 बोर, 01 पिस्टल, 02 बन्दूकें, 02 रायफलें तथा भारी मात्रा में नाल, बाड़ी व उपकरण बरामद हुए।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि 12 बोर के तमंचे 5000 रूपये, 315 बोर के तमंचे को 6000 रूपये, बन्दूक व रायफल 30,000 रूपये व पिस्टल 40,000 रूपये में बेचते हैं। जनपद बिजनौर के अतिरिक्त मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अमरोहा, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, कोटद्वार के वन क्षेत्रों में बसे लोगों द्वारा जंगली जानवरों से बचने के लिये अवैध असलहों की मांग की जाती थी। इस संबंध में सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नासिर निवासी सोलन थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।
2-तेज सिंह निवासी ग्राम चेहलापुर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।
3-यादराम निवासी मो0 इस्लामनगर थाना नूरपुर जनपद बिजनौर।
4-इरफान निवासी नगला थाना कैराना जनपद शामली।
5-शमशाद निवासी ग्राम उमरी थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
6-लियाकत निवासी ग्राम उमरी थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
7-शाहिद निवासी ग्राम उमरी थाना किरतपुर जनपद बिजनौर।
8-सर्वेशकुमार निवासी सैदखेड़ी थाना नगीना जनपद बिजनौर।
9-विपिन कुमार निवासी वाकपपुर थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर।
बरामदगी
1-87 तमंचे 32 बोर 2-80 तमंचे 12 बोर
3-04 रिवाल्वर 32 बोर 4-02 बन्दूकें
5-02 रायफलें 7-01 पिस्टल
8-भारी मात्रा में नाल, बाड़ी व उपकरण