मुरादाबाद: थाना मझोला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त एहसान को अवैध शस्त्र बनाते हुए गागनवाली जंगल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 08 तमंचे 315 बोर, 11 तमंचे 12 बोर, 3 अर्धनिर्मित तमंचे एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पार्ट्स बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त एहसान पूर्व में अवैध शस्त्र बनाने के अभियोग में जेल जा चुका है ।
इस संबंध में थाना मझोला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-एहसान निवासी लालपुर हमीर थाना मेैनाठेर जनपद सम्भल ।
बरामदगी
1-08 तमंचे 315 बोर
2-11 तमंचे 12 बोर
3-03 अर्धनिर्मित तमंचे
4-अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण