नई दिल्ली: रेलवे की टिकट बुक करवाने के लिए इंटरनेट पर ढेरों वेबसाइट उपलब्ध हैं। ये तमाम वेबसाइट असली होने का दावा करते हैं और लोगों को अपने से जोड़ने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सभी वेबसाइट सही हैं या फर्जी।
न्यूज वेबसाइट के अनुसार ऐसी ढेरों रेलवे से संबंधित वेबसाइट हैं, जो अपनी प्रमाणिकता का दावा करती हैं। इन वेबसाइट्स में irctctatkalseva, tatkaltimesnow, tatkalsoftware, tatkalnow शामिल हैं।
ये वेबसाइट बिना किसी हिचकिचाहट के तत्काल टिकट बुक करने की सेवा दे रही हैं। ये वेबसाइट बाकायदा 15 से 45 सेकंड में आपका PNR नंबर जारी करने का दावा भी करती हैं। ये वेबसाइट कहीं भी दो पीएनआर के लिए 2100 रुपए चार्ज करती हैं और छह पीएनआर के लिए 3500 रुपए तक चार्ज करती हैं।
वहीं दूसरी ओर रेलवे ने भी इन वेबसाइट्स की प्रमाणिकता पर कभी कोई सवाल नहीं उठाया और न ही कभी इन वेबसाइट्स को बैन करने के बारे में सोचा। जबकि कोई भी इन वेबसाइट के सॉफ्टवेयर के असली होने या न होने पर सवाल उठा सकता है।
अहम बात ये है कि तत्काल सॉफ्टवेयर खुद को रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग की ऑफिशियल साइट बताता है जबकि न्यूज वेबसाइट का दावा है कि ऐसी वेबसाइट लोगों में झूठ फैला रही हैं और लोगों को असली होने का दावा कर उनके साथ धोखा किया जा रहा है।
ऐसी वेबसाइट खुद को न सिर्फ असली करार दे रही हैं, बल्कि कोई भी परेशानी आने पर 100 फीसदी मदद का दावा भी दे रही हैं, जबकि इसमें रेलवे का कोई अधिकारी शामिल ही नहीं होता। खबर के अनुसार Irctctatkalseva पर बेचा जाने वाला सुपर टीएस महज लोगों के साथ धोखा है। तत्काल सॉफ्टवेयर ने माना कि सुपर टीएस और टीब्रांड यूजर्स के बैंक अकाउंट को हैक कर लेता है।
साभार इइनन्दू इंडिया हिन्दी