नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मालदीव के स्वतंत्रता दिवस (26 जुलाई, 2015) की पूर्व संध्या पर मालदीव की सरकार और जनता को शुभकामनाएं और बधाई दी है। मालदीव के राष्ट्रपति, महामहिम अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “भारत की सरकार और जनता तथा स्वयं अपनी ओर से मालदीव के स्वतंत्रता दिवस और स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आपको और मालदीव की जनता को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है।
इस साल भारत और मालदीव के बीच कुटनीतिक सम्बंधों की स्थापना की स्वर्ण जंयती भी है। मुझे यकीन है कि भारत और मालदीव के बीच पारम्परिक दोस्ती और सहयोग का रिश्ता आने वाले वर्षों में भी निरंतर मजबूत और व्यापक होता जाएगा।