मुंबई: विजय माल्या का ड्रीम प्रोजेक्ट किंगफिशर एयरलाइंस ग्राउंडेड होने के करीब दो साला बाद भी माल्या की नींदे उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हाल ही मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एमआईएएल) ने किसी समय माल्या की शान का प्रतीक रहे 11-सीटर जेट की नीलामी की। इस जेट को कुर्ला के खरीदार साइलेंट एंटरप्राइसेस ने 22 लाख में खरीदा है। एमआईएएल ने किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया एयरपोर्ट चार्जेस की वसूली के लिए इसे नीलाम किया है।
वहीं इसे खरीदने वाली फर्म को उम्मीद है कि वह इस विमान के हिस्सों को कबाड़ में बेच कर यह रकम वसूल लेगी। साइलेंट एंटरप्राइसेस ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। फर्म के कर्मचारी इस विमान के हिस्सों को अलग करने में जुटे हुए हैं, ताकि इसे बेचा जा सके। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में एयरपोर्ट पर मौजूद सुपरवाइजर ने बताया, हम अभी इस जेट का इंजन अलग करने में जुटे हैं। यह जटिल काम है और इसमें हमें थोड़ा वक्त लगेगा। हमें उम्मीद है कि विमान से हमें करीब 6.5 टन कबाड़ मेटल मिलेगा। यहां से कबाड़ को खेरानी रोड स्थित स्क्रैप यार्ड ले जाया जाएगा और बेचा जाएगा।
9+2 सीटर यह विमान करीब 30 साल पुराना है और यह 2005 में ओबरॉय ग्रुप व युनाइटेड स्पिरिट्स का हिस्सा हुआ करता था। यह एचएस 125-700बी विमान है और इसका रेजिस्ट्रेशन नंबर वीटी बोबीई है। इसका वजन 11590 किलोग्राम है और इसमें दो पायलट के अलावा 9 यात्री बैठ सकते हैं।
4 comments