नई दिल्ली: शराब व्यापारी विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की गुरुवार को नीलामी हुई, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिला। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के
नजदीक विले पार्ले में 2401 स्क्वेयर मीटर में मौजूद किंगफिशर हाउस के लिए बैंकों ने ई-ऑक्शनिंग रखी थी। इस प्रॉपर्टी के लिए 150 करोड़ रुपए की रिजर्व प्राइस रखी गई थी। एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने इस संपत्ति को पिछले वर्ष अपने कब्जे में ले लिया था। 18 मार्च को विजय माल्या को ईडी के सामने पेश होना है। इसी दिन मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग का प्रैक्टिस डे है। माल्या ब्रिटेन की फोर्स इंडिया टीम के को-ओनर हैं। किंगफिशर हाउस की नीलामी ई-नीलामी ‘सेक्यूटराइजेशन एंड रिकंसट्रक्शन ऑफ फाइनेंशियल असेट्स एंड एनफोर्समेंट ऑफ सिक्योरिटी इंट्रेस्ट (SARFAESI) एक्ट 2002 के तहत की गई. किंगफिशर हाउस मुंबई के अंधेरी में है नीलामी की बोली 150 करोड़ रुपये से शुरू की गई।
मंगलवार को सीबीआई के साथ बैंकों ने भी कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में किंगफिशर एयरलाइंस और यूबी समूह के दो शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ की गई किंगफिशर एयरलाइंस अब बंद पड़ी है पूर्व किंगफिशर एयरलाइंस के मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन और यूबी समूह के पूर्व सीएफओ रवि नेदुनगादी को सीबीआई के सीबीआई के मुबंई कार्यालय में फिर बुलाया गया और लोन की कथिक हेराफेरी से जुड़े सवाल किए गए दोनों अधिकारियों से आधी रात तक पूछताछ चलती रही सीबीआई ने यूबी समूह के तत्कालीन चेयरमैन विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, रघुनाथन और आईडीबीआई बैंक के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है आईडीबीआई बैंक के अधिकारियों पर आरोप है।
नहीं मिला