वेस्ट ब्रोम के खिलाफ खेले गए मैच में मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है। कोच पेप गार्डियोला की टीम सिटी का यह पिछले सात सीजन में तीसरा प्रीमियर लीग खिताब है।
सिटी ने इससे पहले 2012, 2014 में प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया था। वहीं सिटी ने रविवार रात खेले गए मैच में टोटेनहम को 3-1 से हराया।
सिटी के गोल डिफ़रेंस के कारण यूनाइटेड को खिताबी रेस में बने रहने के लिए बचे हुए छह मैचों में जीत दर्ज करनी थी और उम्मीद करनी थी कि सिटी अपने आखिरी पांच मैचों को हार जाए। लेकिन वेस्ट ब्रॉम से मैनचेस्टर युनाइटेड की हार के बाद तीसरी बार चैंपियन बन गई।
मैनचेस्टर सिटी ने इस सीजन प्रीमियर लीग में 33 मैचों में कुल 93 गोल दागे हैं और केवल दो मैच हारे हैं। मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला के करियर में यह 24वां खिताब है। इससे पहले, उन्होंने स्पेन और जर्मनी में भी लीग खिताब जीते हैं और बार्सिलोना के साथ दो चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं। (sportswallah)