लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार किसानों के हित में मण्डी परिषद उ0प्र0 द्वारा अब तक 1214 एग्री कल्चर मार्केटिंग हब का निर्माण, 250 मण्डियों तथा 365 उप मण्डियों को विनियमित किया जा चुका है। मण्डी परिषद ने 217 मुख्य मण्डी स्थलों, 91 उप मण्डी स्थलों, 71 फल तथा सब्जी मण्डी स्थलों, 05 मछली बाजारों, 5 दुग्ध मण्डी स्थलों, 225 हाट पैठों, 82 कृषक सेवा केन्द्रों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। मण्डी परिषद से मिली जानकारी के अनुसार एक मुख्य मण्डी स्थल तथा 05 उपमण्डी स्थलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। व्यापार स्थानान्तरण कार्यों के अन्तर्गत 201 मुख्य मण्डी स्थल, 50 उप मण्डी स्थल, 70 फल एवं सब्जी मण्डी स्थल तथा 4 मत्स्य बाजारों में व्यापार स्थानान्तरण स्थल/केन्द्रों का निर्माण किया जा चुका है। मण्डी परिषद द्वारा विकास कार्यों के अन्तर्गत 20,057 सम्पर्क मार्गों का निर्माण, 238 ग्रामीण गोदामों का निर्माण कराया गया है। इन ग्रामीण गोदामों की भण्डारण क्षमता 1.24 लाख मी0 टन है। 1692 लोहिया ग्रामों तथा जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत 2379 ग्रामों में विकास/निर्माण कार्य कराये गये है।
2 comments