लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मणिपुर में उग्रवादी हमले में शहीद हुए प्रदेश के दो जवानों, नोएडा के स्व0 जगवीर सिंह और फैजाबाद के स्व0 राम प्रसाद यादव के आश्रितों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।
श्री यादव ने मणिपुर में उग्रवादियों द्वारा सेना के काफिले पर किए गए हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है। घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवान बहादुरी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने हादसे में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।