देहरादून: विद्युत उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करती पुस्तक “विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं एवं समाधान” को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनजागरूकता का बेहतरीन प्रयास बताया है। शनिवार को बीजापुर भवन में मनीष ओली की पुस्तक का विमोचन करते हुए उन्होंने इसे उपभोक्ताओं के साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए भी उपयोगी बताया।
उन्होने कहा कि अधिकांश विद्युत उपभोक्ताओं को नियमों की जानकारी रहती नहीं है। ऐसे में यदि एक पुस्तक में उपभोक्ता से संबंधित समस्त जानकारियां एक साथ उपलब्ध हों तो वह काफी फायदेमंद है। उन्होने विद्युत उपलब्धता एवं उपभोग के क्षेत्र मे परस्पर समन्वय की जरूरत बताई, तथा जरूरत के अनुसार बिजली के उपयोग पर ध्यान दिये जाने पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य व पुस्तक के लेखक मनीष ओली ने कहा कि पुस्तक एक आम आदमी की भाषा में लिखी गई है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राम विनय ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक भीमलाल, अपर निदेशक उद्योग, सुधीर नौटियाल, राज्य वित्त आयोग के पूर्व सदस्य अविकल थपलियाल, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, अनूप गैरोला, जितेन्द्र अंथवाल, हिमांशु बहुगुणा, शशि शेखर, पुस्तक के प्रकाशक कीर्ती नवानी आदि उपस्थित थे।