आईपीएल में अपना 150वां मैच खेलने उतरेंगे मनीष पांडे, 100 छक्के लगाने से दो कदम दूर – सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल में 150 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि आईपीएल 2021 के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हासिल की है.
हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 150 वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एमएस धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए ये मील का पत्थर हासिल किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 149 मैचों में 30+ के औसत से 3,369 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 19 अर्द्धशतक हैं. वह पिछले कुछ वर्षों में SRH के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं.
Manish IPL career
Batting and Fielding | Mat | No | Runs | HS | Ave | BF | SR | 100 | 50 | 4s | 6s | CT | ST |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Career | 150 | 26 | 3369 | 114* | 30.08 | 2,776 | 121.36 | 1 | 19 | 292 | 98 | 74 | 0 |
मनीष पांडे को लीग में 100 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ 2 छक्के की जरूरत है. उन्होंने आईपीएल में 292 चौके भी लगाए हैं. IPL 2021 में अब तक मनीष पांडे ने 4 मैचों में 101 रन बनाए हैं.
मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर में कई फ्रेंचाइजी के लिए खेला है. वे मुंबई इंडियंस, पुणे वारियर्स इंडिया, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं. आईपीएल के उद्घाटन सत्र में एमआई के लिए अपना आईपीएल शुरू करने के बाद से उनका वेतन लगभग 200 प्रतिशत बढ़ गया है.