देहरादून: उत्तराखण्ड पुलिस के पहले ओलम्पियन श्री मनीष रावत का रियो ओलम्पिक 2016 में सराहनीय प्रदर्शन करते हुये 13वें स्थान आने पर आने पर मा खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा अपने आवास पर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
रियो ओलम्पिक ओम्पियन मनीष रावत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशांशा करते हुए खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने भविष्य में उनके द्वारा और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि सरकार ऐसे उदयमान एवं प्रतिभावान खिलाडि़यों को मनोबल बढाने के साथ ही तथा उन्हे हर सम्भव सहायता एवं सुविधाएं मुहैया कराई जायेगीं। उन्होने कहा कि रियो ओलम्कि में अच्छे प्रदर्शन के लिए श्री मनीष रावत को 5 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी जो उन्हे जल्द मुहैया कराई जायेगी। उन्होने कहा कि श्री मनीष रावत को स्पोर्टस कालेज गोद लेगा जहां पर उन्हे सभी खेल सुविधाए एवं टेªनिंग खेल विभाग द्वारा मुहैया कराई जायेगी तथा श्री मनीष रावत को गोद लेने पर स्पोर्टस कालेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत होगें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य स्पोर्टस कालेज मनोज कुमार शर्मा, कोच अनूप बिष्ट, अमित सूरी, मौजूद थे।