साउथ कोरिया में 31 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जा रही 52वीं आईएसएसएस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान खिलाड़ी मनीषा कीर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, वहीं देश को रजत पदक दिलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक 4 वर्षों में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली मनीषा कीर पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. यह पहला अवसर है, जब किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने यह उपलब्धि हासिल की है.
वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मनीषा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 41 अंक अर्जित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, किंतु शूट आउट मुकाबले में इटली की खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबला जीत लिया.
देश का नाम रोशन कर रही बेटियां
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनीषा कीर को हासिल इस उपलब्धि पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनीषा कीर को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश की खिलाड़ी बेटियां यह साबित कर रही हैं कि उन्हें सही मार्गदर्शन और उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं मिले तो वे दुनिया जीतने का जस्बा रखती हैं. उन्होंने मनीषा के बेमिसाल जज्बे की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वह आगे भी ऐसे ही देश- प्रदेश का नाम रोशन करती रहेंगी.
संचालक खेल और युवा कल्याण डां. एसएल थाउसेन ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मनीषा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है. उन्होंने बताया कि खेल मंत्री की पहल और प्रयासों से राजधानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग अकादमी स्थापित की गई है, जिसके माध्यम से प्रदेश के खिलाडिय़ों को वर्ल्ड क्लास की खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसी का परिणाम है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.