विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने इस बीमारी ने निपटने के तरीके और अपनी ओर से कुछ टिप्स साझा किया है। पर्रिकर ने ट्वीट में लिखा है कि मानव मस्तिष्क किसी भी बीमारी का इलाज खोज सकता है। बता दें कि मनोहर पर्रिकर भी कैंसर से पीड़ित हैं और अब तक कई बार उनको अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा है।
पर्रिकर कथित तौर पर अग्नाशय के कैंसर से पीड़ित हैं। वह पिछले साल फरवरी से लेकर अभी तक गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में भर्ती भी हुए थे, अभी भी उनका इलाज चल रहा है। पिछले साल जुलाई में इलाज के बाद अमेरिका से वापस आने के बाद एडिटरों के साथ एक बैठक में पर्रिकर ने कहा था कि जब उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चलता तो वह डरे नहीं थे। उन्होंने बताया था कि बीमार होने पर उन्होंने कोई तनाव नहीं लिया। उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बीमारी के खिलाफ लड़ने के लिए उनके पास उच्छाशक्ति हैं।
इसके बाद एक अन्य संपादक ने कहा था कि बैठक के दौरान पर्रिकर से उन क्षणों के बारे में भी पूछा गया था जब डॉक्टरों ने उन्हें बीमारी के बारे में बताया था। इस सवाल के बाद पर्रिकर कुछ देर के लिए शांत हो गए थे और फिर कहा कि मुझे डर नहीं था। बता दें हाल ही में मनोहर पर्रिकर को एक सभा को संबोधित करते देख गया था वो भी तब जब उनके नाक में एक नली लगी हुई थी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए बॉलीवुड फिल्म उरी के एक डॉयलॉग बोलते हुए लोगों से पूछा था हाउ इज द जोश? इसके बाद वहां मौजूद दर्शकों ने हाई सर का जवाब दिया था। source: oneindia
Human mind can overcome any disease. #WorldCancerDay
— Manohar Parrikar Memorial (@manoharparrikar) February 4, 2019