अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए मनप्रीत सिंह 18 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में होने वाली पांचवीं हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी प्रतियोगिता में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे। हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने उतरेगी। भारत ने 2016 में मलेशिया के कोंतन में पाकिस्तान को 3-2 से हराकर खिताब जीता था। टीम की उपकप्तानी चिंगलेनसाना सिंह को सौंपी गई है।
भारतीय टीम में अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश शामिल हैं जबकि युवा गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को भी टीम में जगह दी गई है। डिफेंस में कोथाजीत सिंह ने टीम में वापसी की है। 20 साल के हार्दिक सिंह सीनियर टीम में अपना पदार्पण करेंगे। हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर सिंह और जरमनप्रीत सिंह भारत की रक्षा पंक्ति को संभालेंगे। भारत को हाल में इंडोनेशिया में हुए 18वें एशियाई खेलों में सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। भारतीय टीम इस बार अपने खिताब का बचाव नहीं कर पायी है। उसे सेमीफाइनल में मलेशिया ने सडेन डेथ में हराया था।
मनप्रीत को मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार मिला था। वह मिडफील्ड में चिंगलेनसाना, ललित कुमार उपाध्याय, नीलकांता शर्मा और सुमित के साथ चुनौती संभालेंगे। नीलकांता और सुमित ने भी टीम में वापसी की है। फारवर्ड लाइन में 23 साल के गुरजंत सिंह की भी वापसी हुई है। आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह के ऊपर भारत का खिताब बचाने की जिम्मेदारी रहेगी।
कोच हरेंद्र सिंह ने कहा,” हमारी टीम में युवा और अनुभव का बेहतरीन तालमेल है। भुवनेश्वर में होने वाले विश्वकप से पहले हमारे पास कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का यह शानदार मौका है। मुझे यकीन है कि ये खिलाड़ी ओमान में टीम को अच्छा परिणाम देंगे। खिलाड़ियों के लिये यह जरूरी है कि वे अपनी रणनीति पर डटे रहें, अच्छे परिणाम के साथ एशियाई खेलों की बुरी यादों को पीछे छोड़ें और विश्वकप की सही तैयारी करें।”
भारतीय टीम अगले तीन सप्ताह तक भुवनेश्वर में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में अपनी तैयारियों को मजबूत करेगी जिसके बाद टीम ओमान के लिए रवाना होगी जहां टूर्नामेंट 18 से 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा। विश्व की पांचवें नंबर की टीम भारत को मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जापान और मेजबान ओमान से मुकाबला करना होगा। राउंड रॉबिन मैचों के बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। कांस्य पदक और फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।
- टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर –पी आर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर- कोथाजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार ,जरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह।
मिडफील्डर-मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेनसाना सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, नीलकांता शर्मा, सुमित।
फॉरवर्ड- गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह।