शामली: थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत गन्दाराऊ मोड़ के पास चुनाव की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी कैराना के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त मोतीराम को गिरफ्तार किया गया, 06 अभियुक्त भागने में सफल हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से हुण्डई की आई-20 कार व स्विफ्ट डिजायर कार, जिसमें 123 पौना बन्दूक व 80 तमंचे 315 बोर कुल 203 अवैध शस्त्र, 3 जीवित व 4 खोखा कारतूस बरामद हुए।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त 1.फुरकान उर्फ कुरबान, 2. आलिम, 3. गययूर निवासीगण इस्सोपुर खुरगान, जनपद शामली, 4. सरवर पुत्र कामिल, 5. सरवर पुत्र हमीद निवासीगण ग्राम दभैड़ीखुर्द, जनपद शामली व 6. खुर्शीद पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये, जो इन असलहों को अपनी अलग अलग फैक्ट्रियों में बनाते हैं तथा एक बन्दूक को करीब 10000 से 15000 रूपये में व एक तमंचे 5000-8000 में बेचते हैं तथा पिछले काफी दिनों से नोटबंदी के कारण कम माल बिक रहा था, सारा माल लेकर किसी बड़े गैंग को चुनाव में प्रयोग करने के लिये बेचने हेतु एकत्र किया था। अभियुक्त की निशादेही पर ग्राम खुरगान में दो, ग्राम दभैेड़ीखुर्द में एक स्थान से असलहा फैक्ट्रियाॅ मिली, जहाॅ से 500 अधबने तमंचे तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पार्ट्स बरामद हुए।
इस संबंध में थाना कैराना पर क्षेत्राधिकारी कैराना की सूचना पर मु0अ0सं0 83 से 87/17 धारा 147/148/149/307 भादवि, 7 सीएलए एक्ट, 3/25 आम्र्स एक्ट व 5/25 आम्र्स एक्ट बनाम मोतीराम व 6 अन्य का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भ्ेाजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री जावीद अहमद, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा पुलिस टीम को ट्वीट कर बधाई दी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मोतीराम पुत्र रामफल निवासी मो0 बीच कला कस्बा डेरवा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी
1-123 पौना बन्दूक
2-80 तमंचे 315 बोर
3-500 अधबने तमंचे
4-तीन स्थानों पर भारी मात्रा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण
5-3 जीवित व 4 खोखा कारतूस 315 बोर
6-एक आई-20 कार नं0-एचआर-1एके-6807
7-एक स्विफ्ट डिजायर कार नं0-यूपी-14बीडब्लू-8157