19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मैराथन 2018, रन अगेन्स्ट ड्रग्स के अन्तर्गत विशेष पुरस्कार विजताओं की घोषणा कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुएः अपर पुलिस महानिदेशक

उत्तराखंड

देहरादून: पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून मैराथन 2018, रन अगेन्स्ट ड्रग्स के अन्तर्गत विशेष पुरस्कार विजताओं की घोषणा कर उन्हें स्मृति चिन्ह और मैराथन के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महानुभावों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री बरजिन्दर जीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, श्री प्रमोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता भी उपस्थित रहे।

पुरस्कार विजेताओं की सूची

Ø Painting & Slogan Competition

  1. Children’s Academy, Tagore villa, Dehradun.
  2. Convent of Jesus & Mary, Convent Road, Dehradun.
  3. Doon Cambridge, Race course, Dehradun.

Ø Maximum Group Participation – Women Institute of Technology, Premnagar, Dehradun & MKP Inter College, New Road Dehradun.

Ø Best Support on the route – सर्राफा व्यापार मण्डल, देहरादून।

Ø Route Cheer & Support –

  1. National Institute for the Visually Handicapped, Rajpur road, Dehradun.
  2. Doon International School, Curzon road, Dehradun.
  3. Ashiyana, Canal road, Dehradun.

प्रशस्ति पत्र करने वालो की सूची

  1. श्री सुनील मैसन, अध्यक्ष सर्राफा व्यापार मण्डल, देहरादून।
  2. श्री राहुल चौहान, के0सी0 ग्रीन, अमन विहार, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून।
  3. श्री सूरज, गति फाउन्डेशन, देहरादून।
  4. कुमारी श्रेया, MAD देहरादून।
  5. प्रमुख (एन0जी0ओ0), ए-13, केवल विहार, सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून।
  6. वेस्ट वॉरियस सोसाईटी, देहरादून।
  7. श्रीमती प्रमिला कौर, समरहिल इन्टरनैश्नल स्कून, इन्दर बाबा मार्ग, देहरादून।
  8. श्री विपिन अग्रवाल, आशियाना कैनाल रोड़, देहरादून।
  9.   श्री सुनील खन्ना, बून फाउन्डेशन, वरदान संस्थान, देहरादून।
  10. डा0 प्रशान्त सिंह एसोशियेट प्रोफेसर, डिपार्टमैन्ट ऑफ कैमिस्ट्री, डी0ए0वी0पी0जी0 कॉलेज।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More