लखनऊ: बाजार, माल्स, भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा शहर के सर्राफा की दुकानों के पास संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध तीन घण्टे का अभियान चलाया
गया।
पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को भेजे गये निर्देशों में कहा गया था कि दिनांक 09-01-2016 को सायंकाल 05.00 बजे से 08.00 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया जाये। अभियान के दौरान बाजार, माल्स, भीड़भाड़ वाले स्थानों व सर्राफा की दुकानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग राजपत्रित अधिकारीगण, थाना प्रभारी व चैकी प्रभारियों द्वारा की जाये। अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद द्वारा स्वयं किया जाये।
उक्त निर्देशों के अनुरूप चलाये गये अभियान के दौरान कुल 6,189 स्थानों में 63,195 व्यक्तियों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान 814 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 576 अभियोग पंजीकृत कराये गये।
अभियान के दौरान 459 वाहन सीज एवं 9,637 वाहन एमवीएक्ट में चालान किये गये तथा 6,35,252 रूपये शमन शुल्क के रूप में वसूल किये गये। इसके अतिरिक्त 37 अवैध आग्नेयास्त्र, 55 जीवित कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 05 देशी बम, 3129 लीटर अवैध देशी शराब, 224 पेटी अंग्रेजी शराब, 8 कि0ग्रा0 नशीला पदार्थ हुआ है।