नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी कार सेडान कार स्विफ्ट डिजायर का ऑटो गियर शिफ्ट वर्जन
पेश किया है। मारूति स्विफ्ट ऑटोमेटिक की कीमत 8.39 लाख एक्स शोरूम रखी गई है।
मारूति स्विफ्ट ऑटो गियर शिफ्ट लांचिंग के समय कंपनी के एक्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा है कि ऑटो गियर शिफ्ट एक टू-पेडल टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से ग्राहकों को सिटी ड्राइव में कंफर्ट और सुविधा देता है। इसे आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है और इससे माइलेज पर भी कोई असर नहीं पड़ता।
मारूति स्विफ्ट डिजायर के इस ऑटोमेटिक संकरण में भी 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन लगा है जो 74 बीएचपी की ताकत और 190 एनएम का टॉर्क देता है। स्विफ्ट डिजायर ऑटोमेटिक का माइलेज 26.59 किलोमीटर प्रति लीटर का है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
मारूति स्विफ्ट ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन से लैस ये कंपनी की चौथी कार है। इससे पहले मारूति सुजुकी सिलेरियो, आल्टो के10 और वैगन आर को ऑटो गियर शिफ्ट वर्जन में उतारा जा चुका है।
4 comments