फिल्म इंडस्ट्री में आज कई प्रकार की फिल्में रिलीज होती हैं उन्हीं में से एक है मार्बल फिल्में। मार्वल के सुपर हीरो की फिल्मों को आज सारी दुनिया में पसंद किया जाता है। मार्बल की फिल्में आज बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मार्वल की ऐसी ही है सुपर हीरो की फिल्म के बारे में बताएंगे जिसने ओपनिंग के दिन ही किया जबरदस्त कलेक्शन।
दोस्तों आज बॉक्स ऑफिस पर मार्बल की फिल्मों को बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त है। उन्हीं में से एक फिल्म ऐसी है जिसमें पहले ही दिन कमाई के कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उस मार्वल फिल्म का नाम है वेनम, इस फिल्म ने दुनिया भर के सिनेमाघरों में साथ रिलीज होते हुए किया जबरदस्त कलेक्शन। इस फिल्म में टॉम हार्डी, मिशेल विलियम्स, रिज़ अहमद और रीड स्कॉट मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं।
दोस्तों मार्वल सीरीज गिफ्ट फिल्म फिल्म यदि पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि अभी बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस के ट्वीट के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग के दिन ब्लैक पैंथर और जुरासिक वर्ल्ड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म बलम ने रिलीज के दिन करीब 57 मिलियन डॉलर का धमाकेदार कमाई किया। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इन्तेजार था।