नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का कहना है कि सरकार बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर खर्च कर उद्योगों के लिए राह आसान करने का प्रयास कर रही है।इनवेस्ट नार्थ समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग और सरकार के बीच परस्पर सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि नियामक गुणवत्ता में सुधार होगा लेकिन प्रायिकता और तीव्रता में नहीं। मंत्री श्रीमती सीतारमण ने कहा कि व्यापार की आसानी के विचार पर लगभग 12 राज्यों की स्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा की संतुष्टि की है जो एक स्वागत योग्य कदम है।
इस दो दिवसीय सम्मेलन में भारत के उत्तरी राज्यों में निवेश के माहौल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।