20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मौलाना कल्बे जवाद उलमा और जनता के साथ गिरफ्तार, जबरदस्त प्रदर्शन के चलते पूरा शहर हुआ जाम

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार, सरकार की शियों के अधिकारों से अन्देखी और माॅंगे स्वीकार न किए जाने के खिलाफ आज मौलाना कल्बे जवाद नकवी की घोषणा के अनुसार शाही मस्जिद हजरत गंज में यौमे फेसला के शीर्षक से भव्य विरोध प्रदर्शन होना था ।

शाही मस्जिद हजरत गंज को आज सुबह से ही नमजियों और प्रदर्शनकारियों के लिए बंद कर दिया गया था ।महल्लों में पुलिस बल तेनात कर दी गई थी ताकि प्रदर्शनकारी हजरत गंज के लिए न निकल सकें ।
प्रषासन में मौलाना के विरोध प्रर्दषन का डर साफ दिखाई दिया इसीलिए आज पुराने लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई थी उसके बावजूद लोग भारी संख्या में घरों से विरोध के लिए निकले जिन्हें जगह जगह पुलिस ने रोका । 10 बजे के बाद शाही मस्जिद हजरत गंज पर प्रदर्शनकारी विभिन्न मार्गों से पहुंचने लगे जिल्हें पुलिस ने मस्जिद में प्रवेश नहीं करने दिया और गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान शाही मस्जिद से महिलाओं को गिरफ्तार करके मोहनलालगंज ले जाया गया और साथ ही मौलाना अहतेशामुल हसन और मौलाना मूसी रजा को हजरत गंज से गिरफ्तार करके मोहन लाल गंज कोतवाली भेज दिया गया ।दिन में कई बार पुलिस ने अपनी बर्बरता का सबूत देते हुए प्रदर्शनकारियों पर भारी लाठीचार्ज किया जिसमें कई महिलाओं और बच्चों को चोटें आई है ।जेसे ही यह खबर आम हुई कि पुलिस ने मस्जिद में ताला डाल दिया है जनता का क्रोध बढ़ गया कि आखिर पुलिस कैसे हमारी इबादतगाह में दाखिल हुई उसके बाद आलिमों की बैठक हुई और मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने घोषणा की कि वह आलिमों साथ एक बजे शाही मस्जिद हजरत गंज में नमाज पढ़ने जाएंगे। इस घोषणा के आम होते ही जनता मौलाना के घर पर जमा होने लगी जबकि जनता से कहा गया था कि वह सीधे शाही मस्जिद पहोनचें मगर मार्गों को पुलिस ने हर तरफ से बंद कर दिया था ।जेसे ही मौलाना घर से नमाज के लिए निकले हजारों लोग उनके साथ शाही मस्जिद के लिए रवाना हो गए ।भारी पुलिस बल तैनात था इस लिये मौलाना ने फैसला किया वह खुद गाड़ी से हजरत गंज नहीं जाएंगे क्योंकि उनके न होने की वजह से पुलिस प्रदर्शनकारियों के साथ कुछ भी कर सकती है इसलिए वह पैदल मेडिकल कॉलेज, सिटी स्टेशन, गोला गंज होते हुए कैसर बाग चैराहे पहुंचे जहां पुलिस ने बसों द्वारा रास्ता जाम कर दिया और आगे बढ़ने से रोक दिया ।काफी देर की बातचीत के बाद सीओ ने उल्मा के साथ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मौलाना ने गिरफ्तारी की घोषणा के बाद अपने बयान में कहा कि मुलायम सिंह सरकार बाबरी मस्जिद और मुसलमानों के अधिकारों की बात करती है लेकिन उनका असली चेहरा यह है कि हम शाही मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे हैं और हमें नमाज से रोका जा रहा है। हमारा विरोध शांतिपूर्ण था लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज किया, महिलाओं और आलिमों को गिरफ्तार किया गया ,शाही मस्जिद को नमाजियोंके लिए बंद कर दिया गया आखिर पुलिस को क्या अधिकार पहुँचता है कि वह हमारी मस्जिदों पर ताला डाले लेकिन यह सरकार अब अत्याचार पर आमादा है और उसकी निगाह में ना मस्जिद का कोई महत्व है और न मंदिर का। इस सरकार को केवल वोट चाहिए और वह चाहे जैसे भी मिलें । मोलाना ने कहा हमारा विरोध अभी जारी है और अगले पांच दिनों तक यूं ही गिरफ्तारियां दी जाती रहेंगी ।आखिर कब तक सरकार हमें दबाएगी और हमारे अधिकार हमें नहीं दिए जाएंगे। मौलाना कि यह सरकार केवल एक मंत्री के इशारों पर नाच रही है और मुख्यमंत्री मूकदर्शक बने हैं। मौलाना ने शिया कौम के नाम अपने संदेश में कहा कि सरकार की अन्याय और तानाशाही का विरोध जारी रहेगा कल फिर जनता शाही मस्जिद से गिरफ्तारी  देगी और यह सिलसिला जारी रहेगा।
कैसर बाग चैराहे से गिरफ्तार करके उलमा और जनता को बसों द्वारा मोहन लाल गजं ले जाया गया ।प्रर्दषनकारी मुलाायम सिंह मुर्दाबाद, अखिलेश यादव मुर्दाबाद आजम खान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने बसों को ले जाने के लिए केसर बाग कोतवाली के पास लोगों पर लाठीचार्ज भी किया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More