लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज पार्टी के अन्य सदसयों के साथ मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी से उनकी निवास पर मुलाकात की ।उनके साथ पश्चिम सीट के उम्मीदवार अरमान खान और इंतजार हुसैन आब्दी बाबी भी थे ।बहुजन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है तो किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि राज्य समाजवादी सरकार ने हर वर्ग के साथ नाानसाफयाँ की हैं ।कानून व्यवसथा की बुरी हालत है और पूरे राज्य में सैकड़ों दंगे हुये हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार वक्फ के विनाश को रोकेने के लिये काम करेगी और वक्फ के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम धार्मिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी से उनके घर पर मुलाकात की और कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम एकता के जबरदस्त समर्थक हैं। मौलाना नजम थानवी और प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य मुस्लिम उलेमा ने कहा कि एकता समय की मुख्य जरूरत है।इस चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम मुसलमान एकजुट होकर एक जगह वोट देगंे। प्रतिनिधिमंडल में मौलाना नजम थानवी, मौलाना हुजेफह थानवी और हाफिज अब्दुल गफ्फार जलालाबादी शामली ,शामिल थे।दोनों मुलाकातों के दौरान मौलाना हसनैन बाकाई मौलाना हबीब हैदर, इमरान नकवी, मीसम रिजवी और हिदायत नवाब रूख्साना नकवी और अन्य लौ भी मौजूद रहे।