देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को मैक्स अस्पताल द्वारा आयोजित ‘‘वाॅक इंडिया वाॅक’’ को गांधी पार्क से रवाना किया। उन्होंने कहा कि देहरादून का जोश देखते ही बनता है। हमें अपने आप को किसी न किसी काम में व्यस्त
रखना चाहिउ औश्र लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। चिंताओं को दूर रखते हुए काम करते रहना ही अच्छे स्वास्थ का राज होता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कुछ देर जोगिंग भी कर प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर राज्य खनिज विकास परिषद के अध्यक्ष विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन अभिनेत्री सोहा अली खान, मैक्स के रजत मेहता, प्राकृतिक आपदा मानक पुनरीक्षण समिति के अध्यक्ष प्रयाग भट्ट सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।