देहरादून: मैक्स इंडिया फाउंडेशन एवं अंतारा की पहल पर चंद्रोटी ग्राम सभा के समग्र विकास की विभिन्न योजनाओं यथा ग्रामीण स्वच्छता, स्वास्थ्य, सोलर लाइट एवं शिक्षा तथा कौशल विकास एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन योजनाओं का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री रविनाथ रमन ने किया।
चंद्रोटी समग्र विकास योजना के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी श्री रविनाथ रमन ने कहा कि मैक्स व अंतारा की यह पहल सराहनीय ही नहीं अपितु अनुकर्णीय है। उन्होंने कहा कि देहरादून के ग्रामीण इलाकों के लिए इस तरह की पहल बहुत ही दूरगामी परिणाम लिये हुए होगी। श्री रमन ने कहा कि मैक्स व अंतारा द्वारा कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को आधार बना कर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से चंद्रोटी ग्राम सभा के लिए तैयार की गई योजना एवं मैक्स द्वारा अब तक के किये गये कार्य उल्लेखनीय है। उन्होने कहा कि मैक्स द्वारा संचालित यह अभिनव पहल अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के लिए उत्प्रेरक (कैटलिस्ट) का कार्य करेगी। उन्होने अन्य संस्थाओं से भी इस प्रकार सामुदायिक कल्याणकारी योजनाओं में पहल का आहवान किया।
चंद्रोटी ग्राम सभा समग्र विकास योजना की जानकारी देते हए अंतारा की सीईओ एवं एमडी सुश्री तारा सिंह वाछानी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गांव के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाई गई। स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, स्वच्छता के लिए गांव में कार्य किए गए। सड़कों पर सोलर लाईट, विभिन्न स्थानों पर कूड़ेदान, गुनियाल इंटर कालेज में कम्प्यूटर कक्ष की स्थापना के साथ ही बालक एवं बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिए जाने पर कार्य किया जा रहा है। सुश्री वाछानी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के लिए कौशल विकास योजना पर भी कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षो में गांव की तस्वीर को बदलने का कार्य इसी प्रकार किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर बोलते हुए मैक्स इंडिया फाउंडेशन की सीईओ श्रीमती मोहिनी दलजीत सिंह ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की दिशा में कार्य करना मैक्स ग्रुप की प्राथमिकता है। ग्राम सभा के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होनें बताया कि मैक्स हाॅस्पिटल के सहयोग से विगत दो वर्षों से पुरूकुल गांव में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत अब ग्रामीणों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने के लिए योजना शुरू की जाएगी। इस कार्यक्रम के केंद्र में विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों को रखा गया है।
इस अवसर पर सीनियर डायरेक्टर मैक्स इंडिया डा0 अर्चना पांडे, ग्राम प्रधान राकेश ठाकुर, रितेश जोशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।