देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि निजी अस्पताल देहरादून के साथ ही राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आगे आएं। राज्य में मेडिकल टूरिज्म की काफी सम्भावनाएं हैं। इसके लिए सरकार के प्रयासों के साथ ही निजी अस्पतालों का सहयोग भी आवश्यक है। मुख्यमंत्री रविवार को मैक्स सुपर स्पेशलटी अस्पताल की तीसरी सालगिरह के अवसर पर मैक्स अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 50 हजार रूपए का कवर दिया जा रहा है। अगले वर्ष इस राशि को और अधिक किया जा सकता है। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा किए जा रहे मेडिकल कवर से लाभ उठा सकें। इससे मेडिकल क्षेत्र में प्राईवेट अस्पतालों की भूमिका भी बढ़ेगी बशर्ते कि वे अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आएं। राज्य में विशेषतौर पर देहरादून में मेडिकल पर्यटन की अच्छी सम्भावना है। राज्य में हवाई सेवाएं काफी अच्छी हो गई हैं। रेल कनेक्टीवीटी के विस्तार के भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अस्पतालों को तुलनात्मक कम लागत में बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए तत्पर होना होगा।
सीएम ने मैक्स अस्पताल को सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अपनी सेवाओं का विस्तार देहरादून से बाहर भी करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर मैक्स इण्डिया लिमिटेड के चैयरमैन अनलजीत सिंह, मैक्स हैल्थकेयर के प्रबंध निदेशक रजित मेहता, पद्मश्री व बैरिएट्रिक सर्जन प्रदीन चैबे, डा.एके सिंह आदि उपस्थित थे।