लखनऊ: शहीद समृति समारोह समिति उ0प्र0 एवं उ0प्र0 गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में भारत के स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहृति देने का अदभुत इतिहास रचने वाले एक ही माता-पिता के तीन जांबाज क्रान्तिकारी पुत्रों-दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण हरि चापेकर एवं वासुदेव हरि चापेकर तथा साथी महादेव विनायक रानाडे के 116 वें बलिदान दिवस पर आगामी मंगलवार 12 मई, 2015 को सायंकाल 05:00 बजे गांधी भवन पुस्तकालय/संग्रहालय शहीद स्मारक के सभागार में महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ में स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी शहीद समृति समारोह समिति के महामंत्री श्री उदय खत्री ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख स्वाधीनता सेनानीगण, विद्यालयों के विशेषज्ञ विशेषकर भातखण्डे संगीत सम विश्वविद्यालय के शिक्षक-छात्रगण एवं विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है।