नई दिल्ली: मई, 2015 में खनन एवं उत्खनन क्षेत्र का खनिज उत्पादन सूचकांक 128.8 अंक रहा, जो मई, 2014 के मुकाबले 2.8 फीसदी ज्यादा है। यह आकलन नई सीरीज (2004-05=100) के आधार पर किया गया है। मई, 2015 के दौरान देश में कुल मिलाकर 19716 करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन हुआ, जिसमें परमाणु एवं लघु या गौण खनिज शामिल नहीं हैं। इसमें कोयले का सर्वाधिक 7244 करोड़ रुपये (37 फीसदी) का योगदान रहा। इसके बाद अहमियत के लिहाज से क्रमश: इन खनिजों का योगदान रहा: पेट्रोलियम (कच्चा)- 5787 करोड़ रुपये, लौह अयस्क- 2329 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई) – 2277 करोड़ रुपये, लिग्नाइट- 461 करोड़ रुपये और चूना पत्थर- 493 करोड़ रुपये। मई, 2015 के दौरान खनिजों के कुल उत्पादन में मूल्य के लिहाज से इन छह खनिजों का कुल योगदान तकरीबन 94 फीसदी का रहा।
मई, 2015 में महत्वपूर्ण खनिजों का उत्पादन कुछ इस प्रकार रहा: कोयला- 491 लाख टन, लिग्नाइट- 36 लाख टन, प्राकृतिक गैस (उपयोग की गई)- 2753 मिलियन क्यूबिक मीटर, पेट्रोलियम (कच्चा)- 32 लाख टन, बॉक्साइट- 4438 हजार टन, क्रोमाइट- 263 हजार टन, तांबा सान्द्र- 10 हजार टन, सोना- 101 किलो, लौह अयस्क- 130 लाख टन, सीसा सान्द्र- 20 हजार टन, मैंगनीज अयस्क- 189 हजार टन, जस्ता सान्द्र- 125 हजार टन, एपेटाइट एवं फॉस्फोराइट 269 हजार टन, चूना पत्थर- 265 लाख टन, मैग्नेसाइट- 15 हजार टन और हीरा – 3182 कैरेट।
मई, 2015 के दौरान अनेक महत्वपूर्ण खनिजों की उत्पादन वृद्धि दर मई, 2014 की तुलना में सकारात्मक रही। इनमें सीसा सान्द्र (54.1%), जस्ता सान्द्र (39.9%), एपेटाइट एवं फॉस्फोराइट (28.8%), तांबा सान्द्र (20.3%), कोयला (7.8%), लौहह अयस्क और चूना पत्थर प्रत्येक (3.7%) और पेट्रोलियम कच्चा (0.8%) शामिल हैं। वहीं, कई अन्य महत्वपूर्ण खनिजों की उत्पादन वृद्धि दर नकारात्मक रही। इनमें क्रोमाइट (-0.8%), उपयोग की गई प्राकृतिक गैस (-4.0%), सोना (-15.1%), मैगनीज अयस्क (-16.2%), लिगनाइट (-24.5%), हीरा (-34.1%) और मैगनेसाइट (-35.5%) शामिल हैं।