लखनऊ: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के कार्यपालक अध्यक्ष एवं मा0 न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय न्यायमूर्ति श्री टी0एस0 ठाकुर तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद, न्यायमूर्ति श्री राकेश तिवारी के आदेशों के अनुपालन में उ0प्र0 के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने प्रदेश के समस्त प्रमुख सचिव/सचिव/मण्डलायुक्तों/जिलाधि कारियों/पुलिस विभाग के अधिकारियों को 09 मई को आयोजित होने वाली मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में संबंधित विभागों के वादों को आपसी सुलह-समझौतों के माध्यम से निस्तारित कराने हेतु व्यापक सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने समस्त अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करके 09 मई केा आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर तथा बीमा दावों के प्रतिकर के मामलों का अधिकाधिक निस्तारण कराने हेतु लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जन सामान्य की जानकारी हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित होने वाले वादों में शीघ्र एवं सस्ता न्याय मिलने के विषय में भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे लोग इस जन कल्याणकारी न्यायिक व्यवस्था का लाभ उठा सकें। न्याय विभाग के दिशा निर्देशानुसार शासन एवं प्रशासन के समस्त अधिकारियों/कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सार्थक पहल की गई है।