2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की सियासी सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को लेकर सियासी दल धीरे-धीरे अपने पत्ते खोल रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। मंगलवार को जारी हुई इस नई सूची में मायावती ने सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन के तहत अपने कोटे की पांच सीटों- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज (सुरक्षित सीट), फतेहपुर और कैसरगंज पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। इन सीटों पर बीएसपी की ओर से घोषित प्रत्याशियों में कई नाम चौंकाने वाले हैं।
मायावती ने मंगलवार को बसपा के पांच नए प्रत्याशियों की सूची जारी की। इस सूची में धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दूबे, मोहनलालगंज (सुरक्षित सीट) से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज सीट से चंद्रदेव राम यादव को बीएसपी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस लिस्ट में दो नाम चौंकाने वाले हैं। पहला, धौरहरा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी और दूसरा कैसरगंज सीट से चंद्रदेव राम यादव। धौरहरा सीट पर भाजपा से रेखा वर्मा और कांग्रेस से जितिन प्रसाद चुनाव मैदान में हैं। मायावती ने इस सीट पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारकर बड़ा दांव खेला है। वहीं कैसरगंज सीट पर चंद्रदेव राम यादव को टिकट दिया गया है। पहले चर्चा थी कि बसपा यहां से संतोष तिवारी को टिकट दे सकती है, लेकिन अब इस सीट से यादव उम्मीदवार उतारा गया है।