नई दिल्ली। फरवरी में होने वाली क्रेडिट पॉलिसी से पहले ही आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर दी है। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसद की कटौती कर दी है। आरबीआई के गवर्नर रघुराम रंजन ने बताया कि अब यह आठ फीसद से घटाकर 7.75 फीसद हो गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। जानकारों के अनुसार, दुनिया भर में मंहगाई कम होने के कारण रेपो रेट में कमी की गई है।
इसका असर यह है कि यदि बैंक चाहें तो लोन की दरों में भी कमी कर सकते हैं। हालांकि, यह कमी सांकेतिक ही मानी जा रही है क्योंकि इससे होम लोन या कार लोन की ईएमआई में बहुत ज्यादा कमी नहीं आएगी। विशेषज्ञों के अनुसार, आरबीआई के इस कदम से उद्याेगों में निवेश को बढ़ावा जरूर मिलेगा। हालांकि, सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इस फैसले से निफ्टी में 116 अंकों की और सेंसेक्स में 600 अंकों की उछाल देखने को मिली। माना जा रहा है कि अच्छे आर्थिक आंकड़ों और महंगाई दर में कमी के कारण आरबीआई ने ये फैसला लिया है।
8 comments