लखनऊ: यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित ने बताया कि आज शनिवार को लोक निर्माण विभाग की एम डी बैशर्श एवं प्रयागराज सुपरकिंग की टीमों के मध्य सहारा सी एस डी स्टेडियम गोमतीनगर में क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर प्रयागराज सुपरकिंग ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अजीत चौरसिया के नाबाद 68, अवधेश प्रजापति के 42 एवम् बृजेंद्र मिश्रा के 29 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमडी बैशर्श की टीम ने शुरुआती 6 ओवर्स में अच्छा खेल दिखाया और 45 रन बनाए ,जिसमें शक्ति सिंह द्वारा 32 रन की शानदार पारी खेली गई,परंतु उसके बाद पूरी टीम 16.3 ओवर में 120 रन पर आल आउट हो गई। 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेने वाले चंद्रेश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री बीरेंद्र यादव, अध्यक्ष मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग एवं श्री ओम प्रकाश, महामंत्री, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियंता द्वारा प्रदान किया गया
अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा दोनों टीमों को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया व खेल की भावना से खेलने हेतु तथा स्पोर्ट्स क्लब कमेटी द्वारा कराए जा रहे टूर्नामेंट के आयोजन की भी जमकर तारीफ की गई। ज्ञातव्य है कि लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश की विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (तृतीय पीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से 12 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।